ख़बरें / जानकारियाँ

मध्‍यप्रदेश गान

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

विंध्याचल सा भाल, नर्मदा का जल जिसके पास है, यहां ताप्ती और बेतवा का पावन इतिहास है। उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न सम्पदा जहां अशेष है, स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

क्षिप्रा में अमृत घट छलका, मिला कृष्ण को ज्ञान यहां, महाकाल को तिलक लगाने, मिला हमें वरदान यहां। कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विशेष है, हृदय देश का यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

चंबल की कल-कल से गुंजित, कथा तान, बलिदान की, खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की। भीमबैठका आदिकला का, पत्थर पर अभिषेक है, अमृतकुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

महेश श्रीवास्तव

डाउनलोड MP3

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत, प्रतियोगिता एवं पुरस्‍कार हेतु गीत एवं उसके ऑडियो क्लिप का आमंत्रण

मध्‍यप्रदेश शासन की लाड़ली बहना योजना अंतर्गत,संस्‍कृति विभाग द्वारा प्रतियोगिता एवं पुरस्‍कार हेतु गीत एवं उसके ऑडियो क्लिप का आमंत्रण किया जा रहा है।

इस योजनांतर्गत मानक हिंदी एवं प्रदेश की अन्‍य आठ बोलियों जिनमें बुंदेली, बघेली, निमाड़ी, मालवी, भदावरी, भीली, गोंडी एवं कोरकू को शामिल किया गया है।

इन भाषाओं में आमंत्रित श्रेष्‍ठ गीत एवं ऑडियो क्लिप को विभाग द्वारा चयनित चयन समिति के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाकर 3 श्रेणियों में पुरस्‍कार की घोषणा की जावेगी।

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें

  • प्रेषित किया गया गीत एवं ऑडियो क्लिप उपरोक्त भाषा/बोलियों में ही होने पर मान्य होगा।
  • गीत एवं ऑडियो का उचित शीर्षक होना अनिवार्य है।
  • गीत एवं ऑडियो की समय सीमा का ध्यान रखें, वह 3 से 6 मिनट से अधिक का गीत एवं ऑडियो स्वीकार्य नहीं होगा।
  • उपरोक्त विषय के अलावा अन्य विषय पर गीत एवं ऑडियो मान्य नहीं होगा।
  • गीत एवं ऑडियो की विषयवस्तु एवं भाषा अनुचित होने पर मान्य नहीं माना जावेगा।
  • कलाकार/संस्था को गीत एवं ऑडियो की मौलिकता का प्रमाण—पत्र देना अनिवार्य होगा।
  • शासन द्वारा विभिन्न अवसरों/कार्यक्रमों में उक्त गीत एवं ऑडियो के उपयोग का सहमति पत्र देना अनिवार्य होगा।
  • गीत एवं ऑडियो की रिकॉर्डिंग संचालनालय के ई मेल एवं संचालनालय के भोपाल स्थित कार्यालय में पेन ड्राइव के माध्यम से प्रेषित किए जा सकेंगे।
  • ई मेल या संचालनालय में भेजे गए गीत एवं ऑडियो में प्रेषक/संस्था का नाम, पता, दूरभाष, पिन कोड इत्यादि जानकारी होना अनिवार्य होगी।
  • पुरस्कारों का चयन संचालनालय द्वारा गठित चयन समिति द्वारा होगा, जिसका निर्णय सर्वमान्य होगा।

विज्ञप्ति PDF डाउनलोड